

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग को यदि ‘दुर्घटनाओं की सड़क’ कहा जाए, तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस मार्ग पर प्रतिदिन घट रही सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएँ अब आम होती जा रही हैं। कहीं तेज रफ्तार तो कहीं चालक की लापरवाही, लगातार हो रहे हादसों के मुख्य कारण के रूप में सामने आ रहे हैं।इसी क्रम में आज भोर वेला, लगभग 7 से 8 बजे के मध्य, मड़वाताल घाट के निकट एक भयावह सड़क दुर्घटना घटी। एक आईचर ट्रक और तरबूज से भरी पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। सौभाग्यवश इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है।


परंतु टक्कर के प्रभाव से पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क से फिसलते हुए कई फीट नीचे खाई में जा समाई, जिससे दृश्य अत्यंत भयावह हो गया।घटना में दोनों वाहनों के चालक को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु कापू अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कापू पुलिस दल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा और पूरे घटनाक्रम का स्थल निरीक्षण कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई आरंभ कर दी है।समाज में जागरूकता और सड़क पर संयमित गति ही इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उपाय हो सकते हैं। आवश्यक है, कि प्रशासनिक सतर्कता के साथ-साथ वाहन चालकों में भी जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।

