
धरमजयगढ़। तपती गर्मी से बेहाल राहगीरों के लिए धरमजयगढ़ वनमंडल ने एक सराहनीय कदम उठाया है। जनसरोकार की भावना से प्रेरित होकर वन विभाग ने अपने कार्यालय प्रांगण में ‘जंगल प्याऊ’ की स्थापना की है, जहाँ शीतल पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई है।
वनमंडलाधिकारी के कुशल निर्देशन में प्रारंभ हुए इस ‘जंगल प्याऊ’ की विशेषता यह है कि इसमें सामान्य जल के साथ-साथ स्वादानुसार गुड़ तथा स्वास्थ्यवर्धक ग्लूकोज मिश्रित जल भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जो इस भीषण लू में राहगीरों के लिए अमृत के समान है। यह पहल न केवल शरीर को राहत देती है, बल्कि मानवता की सेवा का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।इस अवसर पर सी.पी. शर्मा, उप प्रबंध संचालक तेंदूपत्ता, ने इस पुण्य कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। समारोह में विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने इस कार्य को निरंतर बनाए रखने का संकल्प लिया।वन विभाग द्वारा नागरिकों से यह भी अपील की गई है कि जल का अपव्यय न करें, और यथासंभव अपने घरों के आस-पास पक्षियों एवं मवेशियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करें, ताकि जीव-जंतुओं को भी इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके।

यह पहली बार है जब धरमजयगढ़ वन क्षेत्र में इस प्रकार की लोकसेवा की पहल देखी गई है, जो निश्चय ही अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है।