


धरमजयगढ। ईद और चैत्र नवरात्रि त्यौहार को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर धर्मजयगढ़ थाने में थाना प्रभारी (टीआई) कमला पुसाम ठाकुर ने आवश्यक बैठक आयोजित की। बैठक में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रमुख लोग शामिल हुए। थाना प्रभारी ने बैठक में दोनों त्यौहारों की रूपरेखा पर चर्चा की और आपसी समन्वय स्थापित कर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि धरमजयगढ़ में हमेशा से सौहार्द्रपूर्ण माहौल रहा है, जहां सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस बल मुस्तैद रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि झूठी अफवाह फैलाने वालों और धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बैठक में दोनों समुदायों के समाज प्रमुख, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
