
पत्थलगांव। पिछले 5 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर ग्राम मटपहाड़ के ग्रामीणों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने पहल कर संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके परिणामस्वरूप गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर के चलते न केवल वे अंधेरे में रहने को विवश थे, बल्कि कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे थे। परेशान होकर ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय से गुहार लगाई थी।
सालिक साय ने ग्रामीणों की पीड़ा को अपनी प्राथमिकता मानते हुए अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उनकी सक्रिय पहल से गांव में नया ट्रांसफार्मर लगते ही लोगों के चेहरे पर राहत और खुशी दोनों देखने को मिली।

वहीं ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा सालिक साय जैसा जनप्रतिनिधि वास्तव में जनता का सच्चा हितैषी होता है।उन्होंने हमारी समस्या को अपनी समस्या समझकर त्वरित समाधान कराया।आज बिजली की समस्या से हमें बड़ी राहत मिली है।
ग्रामीणों का कहना है कि सालिक साय का सरल, सहज और मिलनसार स्वभाव ही उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बनाता है।जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की इस त्वरित पहल ने एक बार फिर साबित किया कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान ही सच्चे जनसेवक की पहचान है।