

लैलूंगा / रायगढ़ जिले के लैलूंगा में मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा संत शिरोमणी कबीर साहेब जी की जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई पनिका समाज को कबीरपंथी कहा जाता है मानिकपुरी पनिका समाज एवं कबीर पंथ को मानने वाले सभी कबीर पंथ ने लैलूंगा में धूमधाम से संत कबीर साहेब का प्रकट उत्सव जुनाडीह कबीर भवन पर मनाया गया सर्व प्रथम कबीर भवन प्रांगण में कबीर साहेब जी के ध्वज फरहरा कर समाज के महंत दीवान जी के द्वारा पूजन कार्य करते हुए आरती की गई जिसमे संगीतकारों द्वारा कबीर जी भजनों से सभी को रस पान कराया कबीरपंथी मानते हैं कि कबीर साहेब इस धरती पर प्रकट हुए थे और एक प्रकाश की तरह इस संसार को रोशन किया आरती के पश्चात दो पहर तीन बजे से अस्पताल चौक पर भंडारे का आयोजन किया गया था कबीर जयंती के मौके पर पूरे लैलूंगा ब्लॉक से यहां बड़ी तादाद में मानिकपुरी पनिका समाज पहुंचे हुए थे।
