
रायगढ़/नई आवाज – पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर आज 15 जनवरी को जिला इकाई रायगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ पुलिस समुदायिक भवन, पुराना पुलिस लाइन रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आकाश श्रीश्रीमाल (प्रशिक्षु आईपीएस) द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र समीप दीप प्रज्वलित कर औपचारिक रूप से जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में वक्ता पुलिस अधिकारियों ने बढ़ते सड़क दुर्घटना पर गंभीरता व्यक्त कर प्रत्येक नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय रंगमंच कलाकारों ने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया । यातायात डीएसपी श्री रमेश चंद्रा द्वारा मंच संचालन करते हुए जानकारी दिये कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रतिदिन थानों व यातायात पुलिस द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम कर जिलेवासियों को यातायात के प्रति जागरूक किया जावेगा ।


