
धरमजयगढ़/रायगढ़-nai aawaz – धरमजयगढ़ के बाकारूमा में धूमधाम से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। बता दें,अयोध्या में रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरे राष्ट्र में हर्षोल्लास का माहौल है,अयोध्या से पूजित अक्षत के द्वारा घर घर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को धूमधाम से मनाने का आव्हान सभी राम भक्तों से किया जा रहा है।

और वहीं आज रविवार को धर्मजयगढ़ के बाकारूमा में राम भक्तों द्वारा एक भव्य श्री कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें रामभक्तों ने कीर्तन करते हुए,बाजे गाजे के साथ धूमधाम से पूरे गांव में सभी घरों में दीपों से सजा हुआ,आंगनों में रंगोलीयां बनाकर एवं फुलमाला के साथ अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया।


