
आरोपियों से अवैध हथियार के साथ करीब 5 किलो गांजा बरामद, थाना कोतवाली में आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के साथ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही
पिस्टल के साथ गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश खरसिया के चपले डकैती में भी था शामिल, लूट, डकैती के बाद अब गांजा तस्करी में था संलिप्त!
रायगढ़/नई आवाज – बीते शनिवार 13 जनवरी की रात कोतवाली पुलिस के हाथ केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर दो शातिर बदमाश हाथ आए हैं जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 4 किलो 625 ग्राम गांजा बरामद हुआ है । दोनों आरोपी मजदूरी के काम के आड़ में गांजा तस्करी में संलिप्त थे ।
