

बैठक में शामिल हुए वाहन चालक संघ, ट्रेलर मालिक संघ और ऑटो चालक संघ के सदस्यगण, प्रशासन की समझाइश पर जताये भरोसा!
अभियोजन अधिकारी द्वारा दी गई कानूनी पहलुओं पर जानकारी, दूर की गई नये कानून से जुड़ी अफवाहें!
रायगढ़/नई आवाज – हिट एंड रन केस को लेकर बीते दो दिनों से देशव्यापी हड़ताल के आज दूसरे दिन सुबह से ही पुलिस मुस्तैद थी । विभिन्न चौक-चौराहों पर जहां ट्रेलर/ट्रक वाहन संघ द्वारा इकट्ठा हुए थे । उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में आयोजित बैठक में शामिल होने हेतु तलब किया गया जिस पर वाहन चालक संघ, ट्रेलर मालिक संघ और ऑटो चालक संघ के पदाधिकारी और सदस्यगण भारी संख्या में पुलिस नियंत्रण कक्ष में उपस्थित हुए ।

मौके पर ही जिला अभियोजन अधिकारी सिद्धार्थ ठाकुर द्वारा सबसे पहले भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) का सही अर्थ और उसकी व्यवख्या की समझाइए दी गई । साथ ही साथ रायगढ़ पुलिस द्वारा इस कानूनी प्रावधान के संबंध में एक व्याख्या नोट पृथक से वाहन चालक संघ को शेयर किया गया है ।

मीटिंग में उपस्थित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा वाहन चालक संघ के सदस्यगणों को प्रशासन और पुलिस की दी गई समझाइश का पालन करने बताया गया
