



छाल/धर्मजयगढ़ /नई आवाज – एसईसीएल छाल खदान में 24 घंटा प्रोडेक्शन जारी है जहा गुरुवार रात्रि बड़ा हादसा हुआ पर जान माल का कोई नुकसान नही हुआ, मिली जानकारी अनुसार छाल खदान में लोड लेने के लिए खदान के अंदर मार्ग बनाया गया है,

जहां सैकड़ों गाड़ी लाईन लगाए इंतजार करते है वहा बीती रात्रि ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 13 एल ए 5262 अपनी नम्बर का इंतजार करने के लाइन गाड़ी लगाकर आसपास कहीं गया था कि आगे की गाड़ी बढ़ने पर पीछे गाड़ी द्वारा जल्दी बाजी के चक्कर मे गाड़ी बढ़ाया और बिना ड्राइवर के गाड़ी धक्के लगने से खदान के 20 फिट नीचे चला गया और कुछ दूर जाकर टापू मे रुक गया अगर गाड़ी का गति तेज रहा होता तो खदान के खाई में पानी में चला जाता जिस जगह से गाड़ी खाई में उतरा उस जगह समतल था घटना के बाद एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आनन फानन में उस जगह मिट्टी खोदकर डाल दिया गया जबकि गाड़ी अभी भी खाई में है।
