
धरमजयगढ। डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ में आज मनाया गया दीपोत्सव इस अवसर पर बच्चों के द्वारा अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस आयोजन में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े ही आमोद प्रमोद के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। रंगोली कई तरह से बनाया गया जैसे फूलो, पत्तियों, तथा रंग से सुंदर-सुंदर कलाकारी किया गया। बच्चों को अलग-अलग हाउस के नाम से विभाजित किया गया था जैसे – सरस्वती हाउस,यमुना हाउस,गंगा हाउस ,नर्मदा हाउस, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती ग्रुप प्राप्त किया। ओमकार सील, देव पटेल, सौम्या सिकदर, नितिन हालदार, प्रियांशु सिकदर, रिमी विश्वास, द्वितीय स्थान गंगा अनीशा, अन्नु मंडल, अर्पिता विश्वास, किसी इशीका सिकदर तथा तृतीय स्थान नर्मदा संचिता गोस्वामी, उषा मंडल सुमन पटेल, सुष्मिता गोस्वामी, अखिलेश पटेल, संजना ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर दीपावली प्रदूषण फ्री मनाने का संदेश देते हुए बनाया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चेतना देवनाथ, खुशी राय, रिया राय तथा द्वितीय स्थान में अर्चित राय और तृतीय स्थान में खुशी मंडल, इशीका गोलदार ने प्राप्त किया। पोशाक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान नेहा विश्वास द्वितीय स्थान मनीषा विश्वास तृतीय स्थान पर आराध्या विश्वास ने प्राप्त किया। दीपावली का बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह जी ने सभी बच्चों को दीपावली की बधाई दी तथा प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिये।

