
नई आवाज न्यूज/सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी ने अब्बास अली सैफी प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक की अगवाई में जिले की संवेदनशील कलेक्टर डॉक्टर फरिहा आलम सिद्दीकी जी से सौजन्य भेंट की।

जिले में विधानसभा चुनाव निर्वाचन के दरमियान निर्वाचन कार्य की निर्विवाद रूप से शांति और सफलतापूर्वक संचालन को लेकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न समस्त जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की।जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने जिले के पत्रकार साथियों से परिचय करवाते हुए माननीय जिला कलेक्टर को पत्रकार साथियों के लिए अस्थाई रूप से भवन कार्यालय एवं स्थाई रूप से जमीन आवंटन करने की विषयों पर चर्चा की।
