

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ का नाम इन दिनों एक नए संकट से जुड़ता जा रहा है — डीज़ल चोरी। राष्ट्रीय राजमार्ग भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क मार्ग के आसपास डीज़ल चोरों का गिरोह इस कदर सक्रिय हो चुका है कि अब यह क्षेत्र उनके लिए ‘सुरक्षित ठिकाना’ बन गया है। विगत कुछ महीनों से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें निर्माण कार्य में लगी भारी वाहनें और सड़क किनारे खड़े ट्रक इनके निशाने पर हैं।

बता दें,ताज़ा मामला बीती रात का है, जब पत्थलगांव रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप “बाबा फ्यूल्स” के पास दो अज्ञात युवकों ने एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी में आकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीज़ल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं सीसीटीवी फुटेज अनुसार एक युवक को डीज़ल निकालते हुए तथा दूसरे को कंटेनर थमाते व निगरानी करते हुए स्पष्ट देखा गया है। और वहीं स्थानीय पेट्रोल पंप संचालक नटवर अग्रवाल बताते हैं, कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी इस क्षेत्र में इसी प्रकार की चोरियों की शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा ही पसरा रहा। उन्होंने बताया कि इस इलाके में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत कार्यरत दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की मशीनरी एवं वाहन बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो चोरों के लिए लालच का स्थायी स्रोत बन चुके हैं।वहीं स्थानीय जनता का आरोप है कि पुलिस की रात्रिकालीन गश्त केवल कागज़ों तक सीमित है। वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन अपराधियों तक पुलिस की पहुँच अब तक नहीं हो सकी है। वहीं स्थानीय मीडिया के माध्यम से कई बार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया, फिर भी नतीजों के नाम पर शून्यता ही बनी हुई है। इन चोरियों के कारण न केवल ट्रक चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, बल्कि आसपास के ढाबों, पेट्रोल पंपों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी आर्थिक मार पड़ रही है। असुरक्षा और भय का माहौल क्षेत्र में गहराता जा रहा है। बता दें,हाल ही में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी का तबादला हुआ है। अब नए थाना प्रभारी से क्षेत्रवासियों को उम्मीदें बंधी हैं, कि शायद अब इस चोर-तंत्र पर नकेल कसी जा सकेगी और भय का जो काला साया क्षेत्र पर मंडरा रहा है, वह समाप्त होगा।