

धरमजयगढ। जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया ने मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित रहे समस्त अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं प्रतिनिधियों, जनता जनार्दन और सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट किया। अध्यक्ष राठिया ने कहा कि –“जनसेवा के लिए आप सभी का समर्पण, निष्ठा और सहयोग सराहनीय है। आपकी मेहनत के बिना यह शिविर सफल नहीं हो सकता था। मैं आप सभी के योगदान को अत्यंत महत्व देती हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि इस शिविर के माध्यम से शासन की योजनाएं और सेवाएं आमजन तक सीधे पहुँच सकीं, जिससे क्षेत्रवासियों को वास्तविक लाभ मिला। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हुआ, जिससे जनसंतोष का वातावरण निर्मित हुआ। अध्यक्ष लीनव राठिया ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा —“हम सब मिलकर धरमजयगढ़ वासियों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सफलता हम सबके सामूहिक प्रयास का परिणाम है।” जनपद अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जनसेवा की इस यात्रा को निरंतर जारी रखने की बात कही।