

धरमजयगढ। धरमजयगढ क्षेत्र से राशन वितरण में गड़बड़ी एवं गबन मामले में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई एसडीएम धनराज मरकाम के दिशा-निर्देश एवं खाद्य शाखा अधिकारी मनोज सारथी के नेतृत्व में खाद्य उपनिरीक्षक सुधा चौहान ने कापू तहसील की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में भारी भ्रष्टाचार का पर्दाफाश की है। बता दें,इंदिरा स्व सहायता समूह, बंधनपुर की अध्यक्ष मंजु कुर्रे एवं सचिव सुमित्रा कुर्रे पर बंधनपुर, कापू व लिप्ती की राशन दुकानों से लाखों रुपये की खाद्य सामग्री के गबन का गंभीर आरोप सिद्ध हुआ है। जिसके बाद खाद्य अधिकारी सुधा चौहान द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बता दें,खाद्य उपनिरीक्षक सुधा रानी चौहान द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि चावल, शक्कर, नमक और चना सहित कुल ₹7.99 लाख मूल्य की राशन सामग्री का व्यवपर्तन (गबन) किया गया है। जिसके बाद एसडीएम धनराज मरकाम एवं खाद्य शाखा अधिकारी मनोज सारथी धरमजयगढ के निर्देशानुसार दोनों आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5), 3(5) BNS एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कापू थाना में एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को कापू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।