
धरमजयगढ। धरमजयगढ़ वनमंडल के कापू रेंज अंतर्गत समनिया पंचायत क्षेत्र से सेम्हल लकड़ी की अवैध तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के समीप जंगल से काटी गई कीमती सेम्हल लकड़ी को क्रेन की मदद से ट्रैक्टर में लादकर लगभग 3 किलोमीटर दूर डंप किया जा रहा था।सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम ने मौके पर त्वरित कार्रवाई की। टीम को देखकर लकड़ी तस्कर घटनास्थल से भाग खड़े हुए, लेकिन मौके पर भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की गई है। वनविभाग ने लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी किन्डो ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, “हमें घटना की जानकारी फोन के माध्यम से मिली। हमारी टीम ने तत्काल संज्ञान लेकर स्थल पर पहुँच कर जांच की, जहाँ भारी मात्रा में सेम्हल लकड़ी पाई गई। इस संबंध में आगे की विधिवत कार्रवाई की जा रही है।”वनविभाग ने इस अवैध कार्य में संलिप्त संभावित खरीददार और विक्रेता को कार्यालय बुलाया है तथा उनसे पूछताछ जारी है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तस्करी में प्रयुक्त ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरणों की जानकारी जुटाई जा रही है, और संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

