
ब्रेकिंग समाचार | रायगढ़ से विशेष रिपोर्ट
रायगढ़, 22 अप्रैल — सूर्यदेव की प्रखर किरणों से झुलसते रायगढ़ जिले में अत्यधिक गर्मी के मद्देनज़र शासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं हित की रक्षा हेतु अब 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। इस निर्णय के साथ ही समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। शासन के इस आदेश से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों में राहत की अनुभूति हुई है।
उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों से तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही थी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा था। शासन का यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए समयोचित एवं स्वागतयोग्य कदम माना जा रहा है।
स्रोत – जिला शिक्षा विभाग, रायगढ़

