



धरमजयगढ, 20 अप्रैल 2025 –धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम के नेतृत्व में आज ग्राम खम्हार एवं मिरीगुड़ा में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानना, उन्हें जागरूक करना तथा क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था।

चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीण—महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे—उपस्थित रहे और थाना प्रभारी की बातों को गंभीरता से सुना तथा समर्थन भी किया।
थाना प्रभारी कमला पुसाम ने जन चौपाल के माध्यम से निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों को जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया:
- यातायात नियमों का पालन: सभी ग्रामीणों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
- नाबालिगों से संबंधित अपराध एवं पॉक्सो एक्ट: उन्होंने पॉक्सो एक्ट के तहत मिलने वाली कड़ी सज़ाओं की जानकारी दी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की।
- साइबर अपराध से सुरक्षा: डिजिटल अरेस्ट, अनजान लिंक, फर्जी कॉल, अनजान रिक्वेस्ट तथा ऑनलाइन फ्रॉड जैसे साइबर अपराधों के बारे में ग्रामीणों को सचेत किया गया।
- अवैध शराब बिक्री पर रोक: अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने तथा शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई।
- घुमंतू लोगों की निगरानी: गांव में आने वाले अंजान एवं घुमंतू प्रवृत्ति के लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए, जिससे कोई आपराधिक गतिविधि न हो सके।
- फेरीवालों से सावधानी: गांव में आकर सोना-चांदी चमकाने या अन्य किसी बहाने से ठगी करने वालों के प्रति सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।
इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। चौपाल के अंत में थाना प्रभारी कमला पुसाम ने उपस्थित ग्रामीणों के साथ आत्मीयता से सेल्फी भी ली, जिससे गांव वालों के साथ उनकी घनिष्ठता और संवाद की भावना और प्रबल हुई।

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की इस पहल की प्रशंसा की और उनके बताए गए सुझावों का पालन करने की बात कही। यह जन चौपाल न केवल एक संवाद का माध्यम रहा, बल्कि ग्रामीणों में सुरक्षा और जागरूकता की एक नई लहर लेकर आया।
– संकलनकर्ता-राजू यादव धरमजयगढ