




घरघोडा़। घरघोड़ा जनपद पंचायत परिसर में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सादगीपूर्ण वातावरण में किया गया।
दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
समारोह की शुरुआत रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) विनय चौधरी ने मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया, विशिष्ट अतिथि धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को दिलाई गई शपथ
जनपद पंचायत के सीईओ विनय चौधरी ने सर्वप्रथम नव-निर्वाचित जनपद अध्यक्ष सहनू पैंकरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल व अन्य जनपद सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।

सांसद ने नव-निर्वाचित सदस्यों को दी बधाई शपथ ग्रहण
समारोह में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने सभी नव-निर्वाचित जनपद सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना जनपद पंचायत का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। साथ ही उन्होंने धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया से सहयोग करने की अपील की, ताकि क्षेत्र का विकास नई ऊंचाइयों पर पहुंच सके।

समारोह में शामिल हुए गणमान्य लोग
इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक लालजीत सिंह राठिया, जिला पंचायत सदस्य मुरली राठिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, जनपद पंचायत के नव-निर्वाचित सदस्य, घरघोड़ा नगर पंचायत के पार्षदगण, जनपद अधिकारी-कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जनपद पंचायत क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का संकल्प
समारोह के अंत में जनपद अध्यक्ष सहनू पैंकरा ने सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए जनपद पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह में सभी उपस्थित लोगों ने नव-निर्वाचित जनपद सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।