




सारंगढ़। नवीन जिला सारंगढ़ के बिरसिंगडीह वार्ड क्रमांक 06 के समीपस्थ बिरसिंगडीह के गुप्ता परिवार के सहयोग से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भक्तिमय आयोजन 05 नवंबर मंगलवार से 13 नवंबर बुधवार तक किया जाएगा। जिसमें रायगढ़ के ग्राम साल्हेपाली से कथा प्रवक्ता पं. पूर्णचंद्र महाराज जी (श्री सत्यनारायण बाबा के कृपा पात्र शिष्य) अपनी ओजस्वी एवं अमृतमयी वाणी से कथा का वाचन करेंगे।कथा प्रारंभ करने से पूर्व 05 नवम्बर मंगलवार को दोपहर 04:00 बजे भव्य कलश यात्रा ग्राम भ्रमण निकाली जाएगी, वहीं अगले दिन 06 नवंबर दिन बुधवार से दोपहर 02 बजे से राधे कृपा तक श्रीमद् भागवत कथा का भक्ति की धारा प्रवाहित होगी। पावन प्रसंग –06 नवम्बर बुधवार को भागवत महात्म्य, शुकदेव प्राकट्य। 07 नवंबर गुरुवार को महाभारत प्रसंग, कपिलोख्यान, ध्रुव चरित्र।
