
धरमजयगढ/ नई आवाज- छत्तीसगढ़ में सत्ता बदली,सरकार बदल गई, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी बदले गये, लेकिन रायगढ़ जिले के सड़क की दुर्दशा में बदलाव अभी तक नहीं आ पाई है। रायगढ़ जिले के आम जनता आज भी सड़क की दुर्दशा पर कहीं ना कहीं खुदको मुसीबत में घिरे हुए महसूस कर रही है।

आपको बता दें,रायगढ़ जिले में सबसे बड़ी और गंभीर समस्या कहें तो सड़क को मानी जाती है, क्योंकि यहां के कई नेताओं, आमजनताओं द्वारा सड़कों की दुर्दशा को लेकर सड़कों पर उतर कर चक्काजाम कर अपना मांग वा प्रदर्शन कर चुके। लेकिन फिर भी सड़क की समस्या आज भी जस के तस बनी हुई है, आज भी वही परानी धूल धक्कड़ उबड़-खाबड़ सड़कों में गुजरते हुए,जिसमें कई दुर्घटना होती रहती है, जो की क्षेत्र में बहुत ही अब नींदनीय का विषय है।

और एक बार फिर सड़क के दुर्दशा मुद्देको लेकर छग सर्व आदिवासी समाज धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार ने एसडीएम के हाथों ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री से गुहार लगाया है, और मांग किया है, कि हमारी समस्या की समाधान जल्द करें। उन्होंने पत्र में लिखा है कि,वर्तमान में उपरोक्त सड़क का निर्माण कार्य श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है, उक्त ठेकेदार द्वारा खरसिया से छाल मार्ग में विगत वर्ष लगभग 5-6 कि.मी. में डामरीकरण का कार्य संपादित किया गया था जो कि बीते वर्षा ऋतु में पूरी तरह से उखड़ गया है व वर्षा के कारण उक्त मार्ग में जगह-जगह पर बड़े-बड़े जानलेवा गट्टे निर्मित हो गये है।जिसमें भारी वाहनों के निरन्तर आवाजाही के चलते धूल की समस्या प्रमुख रूप से है।


