

धाराएं सामान्य, केस सेंसेटिव, एफआईआर की कॉपी वायरल!
धरमजयगढ/नई आवाज – जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को एक सनसनीखेज खबर सामने आई। जिसमें गौ तस्करी रोकने गए स्थानीय युवकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, एवं धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस घटनाक्रम से जुड़े एफआईआर की डिटेल अधिकृत तौर पर सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन सम्बन्धित रिपोर्ट की कॉपी, जिसमें प्रार्थी के अनुसार बताए गए इस पूरे घटनाक्रम का विवरण है, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सर्व संबंधितों में हड़कंप मचा हुआ है।
