लैलूंगा/ नई आवाज – बड़ी खबर धरमजयगढ वनमंडल क्षेत्र के लैलूंगा रेंज से निकलकर सामने आ रही है जहां पर एक जंगली नर लैलूंगा के शहर में घुस आया है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। और वहीं वनविभाग के विभागीय अधिकारियों द्वारा हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने में कामयाब रहा। फिलहाल बताया जा रहा है कि हाथी रिहायशी क्षेत्र से जा चूका है। हाथी की जाने की दिशा रुडुकेला पंचायत से जंगल कि तरफ जाने की जानकारी वन विभाग द्वारा दी गई है। समय रहते विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। वरना हाथी के रिहायशी एरिया में आने कि वजह से दिक्क़त आ सकती थी। बहरहाल लैलूंगा में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है । इस वक्त हाथी की लोकेशन ग्राम पंचायत रुडुकेला के पंचायत भवन होते हुए जंगल की ओर जाते बताई जा रही है।