

हीरालाल राठिया लैलूंगा
लैलूंगा- आज मातृ पितृ दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विकासखंड लैलूंगा के माध्यमिक सह प्राथमिक शाला केराबहार में छत्तीसगढ़ शासन के आदेशा अनुरूप बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भक्ति में वातावरण में सरस्वती पूजन एवं मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया विद्यालय के सभी बच्चे अपने माता-पिता के चरणों को धोकर पुष्प अर्पित कर चरण वंदन किये इस अवसर पर बच्चों माता-पिता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर
