छत्तीसगढ़ में लगातार आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है वहीं एक बार फिर इंकम टैक्स विभाग की टीम ने राजधानी समेत कई स्थानों पर दबिश दी है. आईटी विभाग ने बिल्डर्स और कारोबारियों के ठिकानों में छापा मारा है. आईटी की दबिश से बिल्डर्स और कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैमिली जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले के पूर्व एसडीएम व पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पीए रहे अतुल शेटे के बंगलापारा स्थित आवास पर IT की छापेमारी की अमरजीत भगत के भी सीतापुर और अंबिकापुर के ठिकानों पर इंकम टैक्स ने दबिश दी है । अमरजीत भगत की तबीयत बिगड़ गई है मेडिकल टीम तैनात है।