

रायगढ़/नई आवाज – थाना कापू के ग्राम कुमरता में कापू थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण मरकाम द्वारा रविवार के शाम चलित थाना कैंप लगाया गया । थाना प्रभारी ने रहवासियों को उनके क्षेत्र की समस्याओं और झगड़े, शिकायत की जानकारी ली जिसमें कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ । थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में साइबर ठगी के अपराध बढ़ रहे हैं जिससे केवल जागरूकता से बचा जा सकता है । थाना प्रभारी बताए कि साइबर ठगी करने वाले नए-नए तरीके अपना रहे हैं इसलिए अंजान व्यक्तियों के नंबर से आए वीडियो कॉल रिसीव ना करें । मोबाइल पर आये ओटीपी, एटीएम पिन, खाता संख्या बिल्कुल ना बताएं ।
