
रायगढ़/नई आवाज – कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज विकासखण्ड तमनार के ग्राम कचकोबा के सीतापारा में आयोजित जनमन शिविर के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने शिविर में उपस्थित बिरहोर परिवारों के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें मिल रही विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। मौके पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव भी उपस्थित रहे।कलेक्टर गोयल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनमन शिविर के माध्यम से बिरहोर परिवार के प्रत्येक सदस्यों का आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विद्युत, रसोई गैस जैसी सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें।


