



नीरज विश्वास धरमजयगढ , रायगढ़
नई आवाज/धरमजयगढ,रायगढ़ -सरकार बदल गया कई अधिकारी सस्पेंड हो गए फिर भी पीडब्ल्यूडी के काम में सुधार नही आया या फिर एक तरह से ये कह सकते है की सुधार करना ही चाहते नही, क्या ठेकदार की मनमानी पर अधिकारियों का लगाम नही। आपको बतादे चोढ़ा चौक से पत्थलगांव 91 किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेका श्रीजी इंफ्रा. को मिला जिसमे सड़क डामरीकारण का काम विनायक कंस्ट्रक्शन को मिला है जिसके द्वारा बखूबी सड़क निर्माण कराया जा रहा है पर जिस गती से सड़क निर्माण होते जा रहा है अगर आप देखे तो पीछे से मार्ग की दुर्दशा देखने लायक नही है महज 15 दिन भी पूर्ण नही हो पाए और कुडेकेला मार्ग का सड़क उखाड़ना शुरू हो गया है, मुख्यमार्ग के बीच में दरारें पड़े है और किनारे का सड़क को आप बजरी गिट्टी की तरह अपने हाथो में उठा सकते है इससे देखकर मानो यह लागत है की इसमें डामर चढ़ा ही नही हो ।
