
धरमजयगढ। धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कामोंसीनडांड़ में बीते तीन दिनों से सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया जारी है। सरकारी योजनाओं और अभिलेखों की गहन जांच की जा रही है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पंचायत सचिव को ही इस कार्यवाही की जानकारी नहीं है।
हमारी मीडिया टीम से फोन पर बातचीत में पंचायत सचिव धनेश्वर सिदार ने स्पष्ट शब्दों में कहा— “मुझे मेरे पंचायत कमोंशीनडांड़ में चल रही सामाजिक अंकेक्षण की कोई जानकारी नहीं है।”
लेकिन वहीं सचिव की इस अनभिज्ञता ने प्रशासनिक तंत्र की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। और वहीं बडा़ सवाल जब सचिव तक सूचना नहीं पहुंच रही, तो आम जनता तक जानकारी कैसे पहुंचेगी? जबकि नियमानुसार समाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया से जुड़े सभी विवरण समय पर पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों को दिए जाने चाहिए, ताकि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो सके।
फिलहाल अंकेक्षण टीम की कार्यवाही जारी है, मगर सचिव की गैर-भागीदारी इस पूरे प्रकरण को चर्चा का विषय बना रही है।