
धरमजयगढ़। धरमजयगढ थाना क्षेत्र के रैरूमा खुर्द चौकी क्षेत्र में मायकल मिंज की रहस्यमयी मौत ने पूरे गांव को दहला दिया है। वहीं ग्रामीणों के बताए अनुसार लगभग तीन साल पुराने प्रेम संबंध के बीच हुई इस घटना ने संदेह और आक्रोश दोनों को जन्म दिया है। ग्रामीणों के बताए अनुसार मायकल मिंज का शव गांव के ही खेत में तेंदू पेड़ से रस्सी के सहारे घुटनों के बल झुका हुआ पाया गया। परिजनों का आरोप है कि शव को उतारने और एफ.आई.आर. की प्रति देने में पुलिस ने गंभीर लापरवाही बरती। जांच के दौरान युवक की पीठ पर गहरे चोट के निशान भी मिले। और वहीं ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। बहरहाल उधर पुलिस प्रशासन ने हालात काबू में करने के लिए समझाइश शुरू कर दी है।
