
धरमजयगढ। धरमजयगढ़-खरसिया मुख्य मार्ग पर स्थित धरमजयगढ़ कॉलोनी के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें साइकिल सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। और वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान धरमजयगढ़ कॉलोनी निवासी मनोरंजन दास के रूप में हुई है। वह रविवार सुबह करीब 11 बजे साइकिल से बाजार के लिए निकले थे, तभी एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। बता दें,स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक शराब के नशे में था,और वाहन अनियंत्रित ढंग से चला रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनोरंजन दास ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। और वहीं घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। और वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस मार्ग पर नियमित रूप से तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चलते हैं, प्रशासन को कार्रवाई करने की आवश्यकता है। बहरहाल धरमजयगढ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

