

धरमजयगढ़। पीएम श्री सेजेस स्कूल धर्मजयगढ़ के हेल्थ केयर विषय के विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्कूल के विद्यार्थियों ने गाँवों में जाकर स्थानीय लोगों का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित भोजन, साफ-सफाई और स्वस्थ जीवनशैली बीमारियों से बचाव में सहायक होते हैं।विद्यार्थियों ने स्वयं उपकरणों के माध्यम से जांच की और आवश्यक परामर्श भी दिया। विद्यालय के हेल्थ केयर शिक्षक श्रीमती नीलिमा तिर्की एवं मार्गदर्शकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने का अनुभव देना और ग्रामीण समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना है। विद्यालय के प्राचार्य हकीम उल्ला खान द्वारा इस पहल की सराहना की गई तथा भविष्य में इस प्रकार के और भी समाजोपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन की योजना की बात कही गई। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस सेवा कार्य के लिए विद्यार्थियों और पीएम श्री सेजेस धरमजयगढ़ का आभार व्यक्त किया।