हीरालाल राठिया की रिपोर्ट -लैलूंगा
रायगढ़ जिले के बजरमुंडा गांव के शासकीय विद्यालय में भी शाला प्रवेश उत्सव 2024- 25 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम माता सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया जिसके पश्चात नव प्रवेशी बच्चों को तिलक चंदन लगाकर का पुष्प माला पहनकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बजरमुंडा के सरपंच बंशी सिदार ने नवप्रवेशी बच्चों को कहा कि आप लोग लगन के साथ पढ़ाई-लिखाई करिएगा,तभी अच्छे-अच्छे पद पर पहुंचेगे, जिससे स्कूल का भी नाम रोशन होता है, साथी जो भी दिशा निर्देश और मार्गदर्शन आपके शिक्षक दे रहे हैं इसका बखूबी से पालन करिए। यदलाल नायक ने कहा कि हमारे बजरमुडा स्कूल का परिणाम हमेशा सत प्रतिशत रहता है इस बार भी आप लोगों को मेहनत करना है और अच्छे से पढ़ाई लिखाई का परिणाम बढ़िया लाना है, जिसके पश्चात बच्चों को निशुल्क पुस्तक और गणवेश का वितरण किया गया साथ।कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य युगल किशोर चौधरी, महेश राम पटेल प्रधान पाठक,लालसिंह चौहान, शशि सिदार और आदानी फांउडेशन की ओर से कार्तिकेश्वर मालाकार उपस्थित रहे ।
Back to top button