ICC Men’s T20 World Cup: भारत के इस ग्राउंड का होगा सौंदर्यीकरण, खेला जाएगा टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला !
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम का जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा. पिछले महीने समाप्त हुए क्रिकेट विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल सहित लीग चरण के मुकाबले भी यहां खेले गए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 विश्वकप फाइलन मैच की मेजबानी ईडन गार्डन्स करेगा. यह विश्व कप भारत और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. इस बहुदेशीय क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ईडन गार्डन्स का सौंदर्यीकरण करने की योजना बना रहा है.
बता दें कि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ईडन गार्डन्स का जल्द ही नवीनीकरण किया जाएगा. इस प्रतिष्ठित मैदान को अधिक सुविधाओं और लुक के साथ बेहतर रूप में तैयार किया जाएगा. यदि ईडन गार्डन्स 2026 में टी20 विश्व कप फाइनल की मेजबानी करता है, तो यह इस स्थान पर खेला जाने वाला तीसरा विश्व कप फाइनल होगा. इससे पहले टी20 विश्व कप 2016 का फाइनल और 1987 विश्व कप फाइनल भी यहां खेला जा चुका है.