हीरालाल राठिया लैलूँगा
सारंगढ बिलाईगढ़ – सारंगढ जिले एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक और युवक को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला है। बताया जा रहा है,मृतक युवक नाम विमल कुमार खड़िया पिता नोहर खड़िया गांव त्रिकुटी डीपा चांदन निवासी है। ग्राम जोगीडिपा में हाथी कुचने से मौके पर दर्द नाक मौत हो गया है।मृतक अपने जीजा के घर आया हुआ था। वापसी के दौरान हाथी ने कुचल कर ले ली जान..क्षेत्र में दहशत का माहौल ,वन अमला के आला-अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंचकर मृतक परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा कि शासन से मिलने वाली सहायता राशि अतिशीघ्र दिलाने का प्रयास करेंगे। और वहीं साथ वहां के ग्रामीणों को सचेत करते हुए कहा, कि हाथी से सतर्कता बरतें। आपका सही सुझाव ही आपका बचाव है।
Back to top button