धरमजयगढ़/नई आवाज – वन विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है,दिनांक 20.12.23 को धरमजयगढ़ वनमण्डल के बोरो रेंज परिक्षेत्र अंतर्गत खम्हार दक्षिण परिसर के खम्हार गांव के जुनापारा के बूढ़ा बगीचा नामक स्थान में एक नर हाथी के मृत्यु होने की सूचना मिलने पर तत्काल विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे,जहां पर मृत हाथी को पैरा से ढक कर छिपाया गया था,जिसे जांच किया गया।