BDC पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 14 से जीतराम बैगा होंगे दमदार कर्मठ संघर्षशील प्रत्याशी!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। पुरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव की चुनावी सरगर्मी तेज रफ्तार पकड़ ली। वहीं छत्तीसगढ़ कुछ ही दिनों में तीन चरणों चुनाव होने हैं। वहीं बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से टिकट की मांग को लेकर दावेदार दावेदारी पेश करने में जुट गए थे। लेकिन वहीं अब पार्टी ने अपनी सुझबुझ दिखाते हुए ,दम खम के साथ दमदार प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा रहा है।इसी क्रम में धरमजयगढ के जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से जीतराम बैगा चाल्हा निवासी ने बीडीसी पद के लिए कांग्रेस पार्टी से दावेदार बने हैं। वहीं क्षेत्र क्रमांक 14 में ग्राम पंचायत क्रिन्धा,चाल्हा, रूवाफुल, कामोसिनडांड शामिल हैं।
बता दें, जीतराम बैगा के परिवार शुरू से कांग्रेस पार्टी में जुड़कर आमजनताओं के हित में काम करते हुए पार्टी का मान बढ़ाया है। आपको बता दें, जीतराम बैगा पिछले वर्ष में भी बीडीसी पद पर कार्यरत कांग्रेस पार्टी में संघर्ष ईमानदार शालिनता व्यवहार से अपने क्षेत्र में आमजनताओं के हितैषी बन चुके हैं। इनका क्षेत्र में नहीं अपितु जनपद पंचायत विकास कार्य में पूरे क्षेत्र चर्चित कांग्रेस नेता आमजनों के हितों में काम करने वाले ग्रामीण युवाओं किसानों के लिए हितों में कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे हैं। वहीं हमने उम्मीदवार जीतराम बैगा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं एक छोटे से कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। आगे उन्होंने बताया कि लगातार हमने कांग्रेस पार्टी में जुडकर हमेशा आमजनों के हितों में काम किया है। वैसे तो आमजनों के नजरों में कुछ गलतियां भी हमसे भी हुई ही होगी,हर किसी के लिए खरा उतरना जरा मुश्किल जरूर होता है। लेकिन अगर इस बार भी अगर जनता हमें चुनती है, तो सबसे पहले क्षेत्र के आमजनताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं को लेकर काम करने का प्रयास करेंगें, और हमें उम्मीद है,जनता हमें सहस स्वीकार करते हुए पुनः आमजनताओं के हित में काम करने के लिए जरूर चुनेंगे।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon