धरमजयगढ(नई आवाज डॉट कॉम)। पुरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव की चुनावी सरगर्मी तेज रफ्तार पकड़ ली। और वहीं दावेदारों का दावेदारी पेश करने का भी होड़ लगी हुई थी। वहीं बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से टिकट की मांग को लेकर दावेदार दावेदार पेश करने में जुट गए थे। और वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी अपने दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतर गये हैं। इसी क्रम में धरमजयगढ के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 ग्राम पंचायत पुटूकछार,खम्हार,नकना और भोजपूर शामिल हैं, जहां से जनक राठिया ने अपनी दावेदारी पेश किया है। बता दें, जनक राठिया ग्राम पंचायत नकना(धनपुरी गांव) के निवासी हैं, जिनका शालिनता व्यवहार, संघर्षशील, ईमानदार व्यक्तित्व पुरे क्षेत्र चर्चित हैं। जनक राठिया का धरमजयगढ आदीवासी बाहुल्य क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ है। जनक राठिया हमेशा से आमजनताओं के हित में काम करते हुए,हर गांव क्षेत्र में काफी जान पहचान हैं। चाहे किसी भी गांव में समाज संगठन पार्टीयां में पहुंच कर लगातार समाज के हित के लिए काम करते रहे हैं। एवं अन्य समाज में भी इनका सरल व्यक्तित्व से लोगों के बीच मान सम्मान बढ़ाया है। आपको बता दें,जनक राठिया वर्तमान में संघर्ष ईमानदार शालिनता व्यवहार से अपने क्षेत्र में आमजनताओं के हितैषी बन चुके हैं। इनका क्षेत्र में ही नहीं अपितु ग्राम पंचायत के विकास कार्य में काफी सहयोग रहा है, और पूरे क्षेत्र के भी चर्चित आमजनों के हितों में काम करने वाले ग्रामीण युवाओं किसानों के लिए हितों में काम करते रहे हैं। और वहीं चुनावी रण में उरतने पर हमने जब जनक राठिया से मुलाकात कर जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि मैं मेरे क्षेत्र के आमजनताओं के विचार और उनके मार्गदर्शन से ही उनके हित के लिए चुनावी मैदान में उतरा हुं, मेरे क्षेत्र में ऐसे कई अनसुलझे समस्या हैं, जिन्हें आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं सुलझा सका है, और आज भी आमजनता कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिसे लेकर हमारे गांव ग्राम एवं पुरे क्षेत्र के आमजनताओं ने मुझे चुनावी मैदान में उतरने को मजबुर किया है। और उन्ही के सुझबुझ एवं मार्गदर्शन से ही हमने जनपद पंचायत सदस्य सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है। और आगे उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें सहस स्वीकार कर आर्शीवाद देकर चुनती हैं तो वे आम जनताओं के हित एवं क्षेत्र के विकास को लेकर काम करेंगे। और यही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।








