Nai aawazधरमजयगढरायगढ़

BDC पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 10 से बबीता राठिया (भाजपा ) ने पेश की अपनी दमदार दावेदारी!

धरमजयगढ। पुरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव की चुनावी सरगर्मी तेज रफ्तार पकड़ ली। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनावी संकेत दिए हैं कि 18 जनवरी के बाद चुनाव के तारिख ऐलान कर दिया जायेगा। और इधर दावेदारों का दावेदारी पेश करने का होड़ लगी हुई है। वहीं बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से टिकट की मांग को लेकर दावेदार दावेदार पेश करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में धरमजयगढ के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से बबीता राठिया ने बीडीसी पद के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय धरमजयगढ़ में भाजपा मंडल अध्यक्ष भरतलाल साहू को टिकट हेतु आवेदन थमा कर दावेदारी पेश किया है। बता दें, बबीता राठिया के परिवार शुरू से भाजपा पार्टी में जुड़कर आमजनताओं के हित में काम करते हुए पार्टी का मान बढ़ाया है। आपको बता दें, दावेदार बबीता राठिया के पति किशोर राठिया भी वर्तमान में बीडीसी पद पर कार्यरत भाजपा पार्टी में संघर्ष ईमानदार शालिनता व्यवहार से अपने क्षेत्र में आमजनताओं के हितैषी बन चुके हैं। इनका क्षेत्र में नहीं अपितु जनपद पंचायत विकास कार्य में पूरे धरमजयगढ के भी चर्चित भाजपा नेता आमजनों के हितों में काम करने वाले ग्रामीण युवाओं किसानों के लिए हितों में भाजपा के कार्यकर्ता रहे हैं। जिससे भाजपा से क्षेत्र क्रमांक 10 बीडीसी पद के दावेदार लिए किशोर राठिया के धर्मपत्नी बबीता राठिया एक मजबूत सशक्त दावेदार होंगे।

संबंध में हमने बबीता राठिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि आज से पहले कई वर्षों से लगातार हमारे परिवार ने राष्ट्रीय पार्टी,भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर हमेशा के विकास कार्य एवं जनताओं के प्रति मिलनसार प्रेम भावना रखकर क्षेत्र के विकास एवं भाजपा पार्टी के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। और आगे उन्होंने कहा आगे भी नगर एवं क्षेत्र के विकास ,जनताओं  के लिए ही काम कर आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं को दूर कराने की दिशा में वह प्रमुखता से काम करेंगें। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सहयोग से क्षेत्र वासियों की मुख्य समस्या पर सुधार और क्षेत्र में समुचित विकास कराने का काम करेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button