धरमजयगढ़/नई आवाज – एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के संतोष नगर से सामने आ रही है जहां एक नवमी के छात्र की फांसी पर लटकती लाश मिली है ,वहीं सूचना के बाद मौके पर धरमजयगढ़ पुलिस पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है बताया जा रहा है, छात्र विजय पूर्व माध्यमिक शाला पतरापारा धरमजयगढ में नवमी कक्षा का छात्र था।जिसका नाम गोपी राठिया बताया जा रहा है, फिलहाल धरमजयगढ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।








