मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं का जागरूक रहना जरूरी – लीना कमलेश मंडावी कलेक्टर
गौरेला पेंड्रा मरवाही – हार को गरिममयी ढंग से आत्मसात करना सिखाता है खेल-भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षकलोकसभा चुनाव 2024 के लिए होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता मैराथन में जिले के 560 प्रतिभागी शामिल हुए।
जिसमें युवा, खिलाड़ी, छात्र, नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। मतदाता जागरूकता मैराथन की खूबसूरती यह रही कि जिले की दोनों प्रमुख महिला अधिकारी कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मंच पर खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से जुंबा डांस में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया वही वही जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को 7 मई को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने का आह्वान किया।
मतदाताओं को जागरूक करने 5 किलोमीटर मैराथन में 560 प्रतिभागी5 किलोमीटर के मैराथन में महिला वर्ग में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता पहले स्थान पर रही जिन्हें जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने मेडल पहनकर सम्मानित किया।गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के शुरुआत की सफलता इसी से मानी जा रही है कि 5 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में जिले के 560 प्रतिभागियों जिसमें युवा खिलाड़ी कर्मचारी अधिकारी नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया।
इस मैराथन की प्रमुख बात यह रही कि जिले की युवा महिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने स्वयं 5 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लेकर महिला प्रतिभागियों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया जो अन्य प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा का विषय बना। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में जिले की दो महिला अधिकारियों की जोड़ी कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मंच पर खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत जुंबा डांस में एक साथ थिरक कर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में जान भर दी।कार्यक्रम में जिला जीपीएम के एडिशनल एसपी ओम चंदेल, एडीएम नम्रता डोंगरे , संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी, स्वीप नोडल कौशल तेंदुलकर, एसडीएम अमित बेक, डीएसपी दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, निरीक्षक नवीन बोरकर, निरीक्षक सौरभ सिंह, निरीक्षक सनीप रात्रे समेत पुलिस विभाग के थानों और ऑफिस के कर्मचारी भरी संख्या में उपस्थित रहे।