Cg newsNai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही

34 वां राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा सप्ताह जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जीपीएम पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित बेक के मार्गदर्शन में 34 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिवस एकिकृत आदिवासी विकास विभाग गौरेला के सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों, शिक्षकगणों को सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों के पालन करने तथा आमजनों को यातायात नियमों के पालन कराने एवं जागरूक करने सहयोग हेतु कहा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावटे ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी जवाबदारी है। सड़क दुर्घटना में होने वाले नुकसान की भरपाई नही हो पाती। जीवन अमूल्य है इसलिए यातायात नियमों का पालन स्वयं करे साथ ही दूसरो को भी पालन करने हेतु प्रेरित करें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेक ने संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सबका दायित्व है। सुरक्षित आवागमन के लिए बाइक सवार हेलमेट का उपयोग अवश्य करें । चार पहिया वाहन के चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें इससे दुर्घटना होने पर बहुत हद तक सुरक्षित रहा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button