रायगढ़/नई आवाज – जिला रायगढ़ कलेक्टर गोयल ने 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर दिए दिशा-निर्देश दिए हैं, बैठक में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की गरिमापूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों को उनको दिए दायित्व अनुसार तैयारी समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर परेड, आयोजन संबंधी पंडाल, माईक, पेयजल व पार्किग व्यवस्था की तैयारियों को लेकर निर्देशित किया। कलेक्टर
गोयल ने शिक्षा विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।