BREKING NEWSNai aawazघरघोड़ारायगढ़
2 बाईक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत , एक व्यक्ति की मौत 2 घायल!
naiaawaz.com खबर वही,जो हो सही…(घरघोडा़ न्यूज)
घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है बता दे कि घरघोड़ा रायगढ़ रोड में पावर ग्रिड के आगे भालूमार नर्सरी के बीच में कि घटना दो बाईक में जबरदस्त भिड़ंत होने से 1 कि मौत 2 घायल हो गये है।
जानकारी अनुसार हीरो कि पैशन बाईक में सवार नन्द किशोर पैंकरा निवासी रायगढ़ निवासी और CD डिलक्स में सवार मनोज कुमार राठिया उम्र 24 वर्ष पतरापाली के साथ सवार लक्ष्मी नारायण पतरापाली कि बाईक में जोरदार भिड़ंत हो गई , राहगीरों कि सुचना पर 112 ने घायलों को घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में मनोज राठिया पिता सूरज राठिया उम्र 24 पतरापाली को मृत घोषित कर दिया है घायलों का उपचार जारी है।