19 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायगढ़। जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मिली सूचना के आधार पर युवक दीपक सिदार (23 वर्ष) को अवैध रूप से महुआ शराब ले जाते हुए पकड़ा गया। सूचना मिली थी, कि दीपक सिदार अक्सर सांगीतराई रोड से पैदल महुआ शराब लेकर रापेनडीपा की ओर जाता है। इस बार भी वह महुआ शराब लेकर पैदल जाने वाला था। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने जूटमिल पेट्रोलिंग टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने सांगीतराई नहर पुल के पास घेराबंदी कर दीपक सिदार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 19 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 1900 रुपये थी, बरामद की गई। शराब को 5-लीटर की डिब्बे और 2-लीटर की कोल्ड्रिंक की बोतल में ले जाया जा रहा था। आरोपी दीपक सिदार पिता सुशील सिदार उम्र 23 वर्ष साकिन रापेनडीपा थाना जूटमिल पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक सुशील यादव, और जितेश्वर चौहान की अहम भूमिका रही।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon