15 फरवरी को 13 गांवों में लगेगा समाधान शिविर!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

ब्यूरो रिपोर्ट नई आवाज -14 फरवरी 2024जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए जिले के ग्राम पंचायतों में चयनित क्लस्टरवार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी को उत्तर बस्तर अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम कोलर एवं मंगतासाल्हेभाट, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम मुल्ला और बोगर, चारामा विकासखण्ड के ग्राम पुरी और परसोदा, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में ग्राम सुरूंगदोह और कोण्डे, कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बाबूदबेना और माटवाड़ालाल, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम द्वारिकापुरी तथा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम जामगांव और कोचवाही में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon