Nai aawazरायगढ़

होली पर्व नजदीक और रेलवे स्टेशन में यात्रीयों की भीड़!

रायगढ़/नई आवाज – होली त्यौहार को लेकर यात्री ट्रेनें फुल चल रही है। जिसके चलते इन दिनों सुबह से लेकर देर रात तक रेलवे स्टेशन में गहमा-गहमी की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान जो भी ट्रेने आ रहीं है उसमें पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है, इसके बाद भी यात्री धक्का-मुक्की कर सफर करने को मजबूर है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां दिगर प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग आकर काम करते हैं, ऐसे में अब होली त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोग अपने घर जाने के लिए निकल रहे हैं। इसके लिए तो कई कर्मचारियों ने माहभर पहले से ही टिकट बुक कराकर रखे हैं तो कई लोग ट्रेनों की लेट-लतीफी के चलते तत्काल व जनरल टिकट लेकर सफर कर रहे हैं, जिसके चलते इन दिनों जनरल बोगी भी पैक चल रही है। वहीं ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण कई यात्रियों के पास टिकट होने के बावजूद भारी मशक्कत के बाद ट्रेन में चढ़ पा रहे हैं। वहीं स्टेशन पहुंचे यात्रियों का कहना था कि अगर त्यौहारी सीजन में यात्री ट्रेनों में जनरल बोगी और स्लीपर की एक्सट्रा कोच की संख्या बढ़ा दी जाती तो काफी राहत मिलती। ऐसे में अब होली त्यौहार के लिए मात्र दो दिन शेष रह गया है। जिसके चलते बाहर से आकर काम करने वाले लोग अपने गांव लौटने लगे है, जिससे सुबह से लेकर रात तक स्टेशन में अपने परिजनों के साथ महिला व बच्चे ट्रेन के इंतजार करते नजर आ रहे हैं। वहीं यात्रियों का कहना था कि मुंबई-हावड़ा रूट पर चल रही ट्रेनों की रायगढ़ में बहुत कम स्टापेज है, जिसके चलते भीड़ हो रही है। वहीं कई ट्रेनों का स्टापेज नहीं होने के कारण धड़धडाते हुए निकल जा रही है। जिसके चलते जो ट्रेन रूक रही है वह पहले से ही पैक आ रही है, और यहां आने के बाद चढऩे के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो जा रहा है। जिससे कुछ यात्री चढ़ पाते हैं तो कुछ नहीं चढ़ पाने के कारण पीछे आ रही ट्रेन के इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं।
टिकट काउंटर पर लगी रही भीड़
होली त्यौहार के लिए अब मात्र दो दिन शेष रह गया है। जिसके चलते लोग अपने घर जाने के लिए सुविधा तलाशते नजर आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को स्टेशन के टिकट काउंटर पर यात्रियों की पूरे दिन भीड़ लगी रही। जिससे कोई वेटिंग टिकट तो कोई जनरल टिकट के साथ यात्रा करने की तैयारी में थे, लेकिन जो भी ट्रेन आ रही थी उसमें भीड़ होने के बावजूद लोग सफर करते नजर आए। साथ ही यात्रियों का कहना था कि अगर आज नहीं निकलते हैं तो होली तक घर पहुंच पाना मुश्किल होगा, जिससे जैसे-तैसे करके सफर कर रहे थे। साथ ही कई लोगों को यह भी पता नहीं था कि होली स्पेशल ट्रेन आने वाली है, ऐसे में जब पता चला कि होली स्पेशल ट्रेन आ रही है तो लोगों ने राहत की सांस ली।
शनिवार से लोकल में बढ़ेगी भीड़
उल्लेखनीय है कि अभी तक तो दिगर प्रांत के लोगों सफर करने के से एक्सप्रेस ट्रेनों में काफी भीड़ रही, लेकिन अब शनिवार से लोकल ट्रेनें भी पैक होने की बात कही जा रही है। साथ ही रेलवे अधिकारियों की मानें तो लोकल यात्री एक दिन पहले घर जाते हैं, ऐसे में शनिवार व रविवार को लोकल ट्रेनों में भीड़ जाएगी। जिसको देखते हुए कई लोग शुक्रवार से ही जाना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button