हॉस्टल अधीक्षिका की कार ने मासूम को मारी ठोकर,चालक एवं गाड़ी मालिक के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई नहीं?

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

लैलुंगा/रायगढ़ – खबर लैलूंगा थाना क्षेत्र से है,जहां पर सप्ताह भर पहले कार से मासुम को ठोकर मारकर गंभीर हालात में अस्पताल पहुंचा दिया है। जहां पर मासुम छात्र जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं परिजनों की हाल बेहाल बना हुआ है।


पुरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का है, जहां पर 27 मार्च 2024 को प्रिंस कुमार पटेल पिता श्रीराम पटेल उम्र 6 साल 2 माह ग्राम कुर्रा तहसील लैलूंगा, जो अपने स्कूल आदर्श ग्राम्य भारती मंदिर राजपुर में के.जी-2 में पढ़ाई करता है,जो रोज की तरह स्कूल से अपने घर के लिए पैदल सड़क किनारे जा रहा था, उसी दरम्यान पीछे से सफेद कार तेज रफतार से अचानक ठोकर मार दिया, और वहीं मासूम बच्चा प्रिंस मौके पर बेहोश होकर गिर गया,जिसका अभी एक सप्ताह बाद भी रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में बेहोशी हालात में है।
और परिजनों ने बताया कि डॉक्टर का कहना है, सिर और छाती में अंदरूनी चोट आया है। जिसकी वजह से मासूम की हालात गंभीर बनी हुई है।

परिजनों ने बताया कि लैलूंगा थाना में हमारे द्वारा 30 मार्च 2024 को कार चालक एवं मालिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया, गाडी नंबर CG13X7674 है। थाना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी अभी तक कार चालक एवं मालिक के विरुद्ध लैलूंगा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है ।
आगे उन्होंने कहा कि उक्त घटना को अंजाम देने वाली कार लैलुंगा थाना क्षेत्र के ही झगरपूर हास्टल में पदस्थ अधीक्षिका छाया मिंज का है ।और आगे उन्होंने कहा कि घटना के दरम्यान अधीक्षिका छाया मिंज कार में मौजूद थीं। लेकिन सवाल उठता है,कार मालिक जब साथ में हो ,फिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हुई,? आगे परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने कार्रवाई के विषय में पुलिस से बात की है, लेकिन हमें संतोषजनक जवाब तक नहीं मिलता है।

आगे परिजनों ने सिसकियां लेते हुए कहा है, हमर लईका के हालात देखत मन म सहावत नईये,अऊ ओती जेन बैमान ह ऐसने करे हवय ओखर खिलाफ कोनो कार्रवाई नई होवत हे,

लेकिन वहीं परिजनों के बताए मुताबिक बड़ा सवाल आखिर एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी लैलूंगा पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर सका है, आखिर इंतजार किसकी हो रही है?

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon