हितग्राही 31 अक्टूबर तक करा सकेंगे, ई-केवाईसी, राशनकार्ड नवीनीकरण!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायपुर,छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के लिए एक अवसर सुनहरा अवसर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। और छत्तीसगढ़ सरकार का आमजनों के लिए सोच है,कि “बाढ़ हो या सूखा, कोई छत्तीसगढ़ वासी न रहे भूखा” को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा छत्तीसगढ़वासियों की सुविधा के लिए और अब तक शेष बचे हितग्राहियों के लाभ के लिए राशन कार्ड नवीनीकरण कराने के लिए 31 अक्टूबर 2024 तक का अवसर प्रदान किया है। राशन कार्ड का चालू हालत में होना बहुत जरुरी कार्य है। इस कार्ड की आवश्यकता राशन के अलावा केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं के लाभ के लिए एक प्रमुख दस्तावेज है। इन योजनाओं में राशन, आवास, इलाज, छात्रवृत्ति, शिक्षा, लोन आदि शामिल हैं। प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड नवीनीकरण कराना नितांत आवश्यक कार्य है।

वन नेशन वन कार्ड अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए हितग्राही परिवार के सभी सदस्यों के आधारकार्ड और अंगूठे का ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। इसमें परिवार के सदस्य छत्तीसगढ़ के अलग अलग स्थानों में निवास कर रहे हैं तो वे सदस्य अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में अपना ईकेवाईसी कर राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य पूरा कर सकते हैं।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon