धरमजयगढ़ /रायगढ़ – रायगढ़ जिले के विकासखंड क्षेत्र में स्थिति प्राथमिक विद्यालय (Primary School) सकरलिया में बने प्राथमिक स्कूल भवन कमरों की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। छत कब गिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन, छत के नीचे बैठकर सैकड़ों की संख्या में मासूम पढ़ाई कर रहे हैं। मासूमों की जिंदगी पर मौत का संकट मंडरा रहा है। लेकिन, शिक्षा विभाग के अफसरों पर इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस सरकारी स्कूल में शिक्षा के नाम पर मासूमों को मौत के मुंह में धकेलने का काम चल रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग नींद की आगोश में है।
वहीं आज क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे हरिश्चंद्र राठिया सकरलिया गांव में उसी प्राथमिक स्कूल पहुंचे, और वहीं स्कूल भवन की हालात को लेकर हैरान रह गए। और वहीं स्कूल के छात्रों से जब जर्जर छत के नीचे बैठकर पढ़ने के बारे में पूछा गया तो बच्चों ने सहम कर जबाब दिया डर तो बहुत लगता है। लेकिन, क्या करें बहुत सारे बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं। उधर, स्कूल के टीचरों ने हरिश्चंद्र राठिया को बताया कि शिक्षा विभाग के अफसरों एवं जनप्रतिनिधि को कई बार जर्जर बिल्डिंग के बारे में अवगत कराया था। लेकिन, आज तक विभाग ने सुध नहीं ली, न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कोई प्रयास किया।
हरिश्चंद्र राठिया ने कुछ समय तक बच्चों के बीच रहे, और बच्चों से को अच्छी पढ़ाई करने एवं,साथ में स्वच्छता के प्रति ध्यान रखने को कहा। आगे उन्होंने स्कूल भवन के जर्जर हालात के संबंध में संज्ञान जरूर लेने की बात कही।